MP Board Retotaling Result 2024: एमपी बोर्ड रिटोटलिंग रिजल्ट जल्द आएगा यहां से देखें। जिन छात्रों ने रिटोटलिंग या रिचेकिंग के लिए अप्लाई किया है उनके लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक बता दें पिछले छः वर्षों के मुकावले इस वर्ष एमपी बोर्ड रिजल्ट का परिणाम काफी खराब रहा है। जिसके चलते स्टूडेंट्स अपना मूल्यांकन पुनः करवाना चाहते हैं। मंडल MP Board Retotaling Result 2024 जल्द ही जारी करने वाला है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल माह में जारी कर चुका है। प्राप्त सूचना के मुताबिक आपको बता दें एमपी बोर्ड के छात्र अपने रिजल्ट के परिणाम से संतुष्ट नहीं है जिसके चलते स्टूडेंट्स अपना पुनः मूल्यांकन करवाने के लिए अप्लाई कर रहे हैं। जिन छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है वे रिटोटलिंग और रिचेकिंग के जरिए अपने परिणामों को सुधर सकते हैं।
MP Board Retotaling Result 2024
Board | MP Board |
Class | 10th, 12th |
Update | MP Board Retotaling Result 2024 |
Results Declared Dates | And of May |
Official Website | mpbse.nic.in |
MP Board Retotaling form
बता दे जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है वे MP Board Retotaling के थ्रू पुनः मूल्यांकन करवा सकते हैं। आपको बता दें विभाग ने एमपी बोर्ड रिटोटलिंग के आवेदन 9 मई तक स्वीकार किए थे। जिन स्टूडेंट्स ने 9 मई तक रिटोटलिंग के लिए अप्लाई किया है उनके आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। जो स्टूडेंट्स रीटोटलिंग के लिए अप्लाई कर चुके हैं उन्हें MP Board Retotaling Result का इंतजार है। प्राप्त सूचना एवं मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक आपको बता दें बोर्ड द्वारा रीटोटलिंग के सत्यापन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिन स्टूडेंट्स को रिटोटलिंग रिजल्ट का इंतजार है उन्हें जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है।
MP Board Retotaling Resut 2024: रिटोटलिंग रिजल्ट कब तक आएगा
आपको बता दें मंडल (MPBSE) द्वारा रिटोटलिंग रिजल्ट जारी करने को लेकर अभी कोई ऑफिशियल डेट नहीं दी गई है। प्राप्त सूचना एवं मीडिया रिपोर्टर के मुताबिक आपको बता दें मंडल (MPBSE) रिटोटलिंग का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह तक जारी करने वाला है। अतः आपको रिटोटलिंग रिजल्ट के लिए मई के अंत तक इंतजार करना पड़ सकता है।
क्या जून तक जाएगा रिटोटलिंग का रिजल्ट
सूत्रों के मुताबिक आपको बता दें यदि रिटोटलिंग का रिजल्ट जून में जाता है और कुछ छात्र रीटोटलिंग में भी फेल हो जाते हैं तो फिर वे छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। अतः ऐसे में रिटोटलिंग का रिजल्ट जून में जाने की कोई संभावना नहीं है। आपको बता दे बोर्ड का यह रूल रहा है कि जो स्टूडेंट्स रीटोटलिंग में भी फेल हो जाते हैं वे सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकते है। अतः तमाम सूत्रों के मुताबिक आपको बता दें रिटोटलिंग का रिजल्ट मई के अंत तक जारी किया जा सकता है।
जो स्टूडेंट्स रिटोटलिंग में भी फेल हो जाते हैं तो वे क्या करें
जो स्टूडेंट्स रिटोटलिंग में भी फेल हो जाते हैं वे सप्लीमेंट्री परीक्षा दें सकते हैं। यदि वे एक या दो विषय में फेल है। आपको बता दे जिन छात्रों में रिटोटलिंग के लिए अप्लाई किया है और वे रिटोटलिंग में भी फेल (एक या दो विषय में) हो जाते हैं तो फिर वे छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकते हैं उन्हें अभी से सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है जब तक की उनका रिटोटलिंग का रिजल्ट ना आ जाए।
सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कब तक है
जिन छात्रों को लगता है कि वे रिटोटलिंग में भी पास नहीं हो पाएंगे। वे सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए 7 जून तक आवेदन कर सकते हैं। बता दे एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री की परीक्षा 8 जून को एक ही दिन आयोजित की जाएगी। जबकि कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का संचालन 10 जून से 20 जून तक किया जाएगा। सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल चार्ट की लिंक नीचे दी गई है।
Important Links
सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन करें | Click Here |
सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल | Cilick Here |
रुक जाना नहीं परीक्षा का टाइम टेबल | Cilick Here |
Whatsapp Group | Join now |
एमपी बोर्ड परीक्षा या रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।
Whatsapp Group